सहकारिता विभाग को मिले छह सहायक निबंधक

देहरादून(आरएनएस)।    सहकारिता विभाग में छह सहायक निबन्धक को तैनाती दी गई। लोक सेवा आयोग से चयनित इन अधिकारियों को पर्वतीय जिलों में पहली तैनाती दी गई है। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नव नियुक्त सहायक निबन्धकों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नए अधिकारियों के आने से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी। वहीं प्रशासनिक कार्यों में भी सुधार होगा। सहकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सकेगा। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में सहकारिता को नये आयाम देने को राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसके साथ ही सरकार प्रशासनिक ढ़ाचे को मजबूत कर योजनाओं को धरातल पर उतराने में जुटी है। ताकि सहकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश अधिक से अधिक काश्तकारों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिल सके। इसी कड़ी में राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित छह सहायक निबंधकों को पहली तैनाती दे दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!