सहकारिता मंत्री से की समय पर बीज, खाद नहीं मिलने की शिकायत

विकासनगर। तहसील अंतर्गत क्षेत्र के किसानों ने सहकारी समिति से बीज, खाद नहीं मिलने से आक्रोश है। किसानों ने सहकारिता मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द बीज, खाद उपलब्ध कराने की मांग की। मंत्री को प्रेषित ज्ञापन मे किसानों ने बताया कि विकास खण्ड चकराता के अन्तर्गत दीर्घकार बहुउदेशीय सहकारी समिति जाडी, बेगी, भंद्रौली, केराड, त्यूणी में किसानों को समय पर बीज खाद उपलब्ध नहीं होता है। बताया कि समितियां किसानों के हित मे कोई काम नहीं कर रही हैं। जब किसानों को गेहूं, जौ, मक्का, बाजरा, धान, मटर, आलू, अरबी, फ्रेंच बीन, टमाटर की बुवाई का समय होता तब बीज के लिए किसान दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होते हैं। उसके बाद जब खाद की ज़रूरत पड़ती तब भी विभाग आजकल का बहाना बना देता है। इससे किसानों के हाथ सिर्फ निराशा लगती है। जबकि क्षेत्र के किसान बेमौसमी सब्जी, नकदी फसलों का उत्पादन कड़ी मेहनत से कर रहे हैं। लेकिन विभाग प्रोत्साहन के बजाए किसानों को निराश ही कर रहा है। निजी दुकानों से मिलने वाले खाद, बीज में गुणवत्ता की कमी के साथ-साथ अधिक दाम भी वसूले जा रहे हैं। ज्ञापन भेजने वालों में महेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, दलवीर, आनंद सिंह, चरण सिंह, महावीर सिंह, जगत सिंह, मेजर सिंह, प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version