थमने का नाम नहीं ले रहा जिला सहकारी बैंक को लेकर चल रहा विवाद

लंढौरा शाखा को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने का विरोध शुरू

रुडकी। जिला सहकारी बैंक को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। लंढौरा शाखा को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने का विरोध करते हुए राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को आठ निदेशकों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपा गया। जिला सहकारी बैंक में वर्ग चार की नियुक्तियों को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। इसके बाद पूरे प्रदेश में सहकारी बैंकों में नियुक्तियों पर रोक लग गई थी। बैक में करीब चार साल पहले हुए नियुक्तियों की की एसआईटी जांच की सिफारिश भी की गई है। अब पूर्व चौधरी बिजेंद्र के लंढौरा भवन में चल रही शाखा को दूसरी जगह शिफ्ट करने का विरोध शुरू हो गया है। रुडक़ी पहुंचे सांसद नरेश बंसल को सहकारी बैंक के आठ निदेशकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा गया। पत्र में बताया गया कि बैंक की लंढौरा शाखा को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का पत्र लिखा गया है। बताया कि जिस भवन में शाखा चल रही है उसका किराया नौ रुपये प्रति वर्ग फुट है। शाखा बीस साल से जहां चल रही है वह लंढौरा का सेंटर और मुख्य बाजार के पास है। पिछले बीस साल से शाखा लगातार लाभ में रही। कहा कि लंढौरा के व्यापारियों के सैकड़ों करंट एकाउंट, किसानों व अन्य के बचत खाते हैं। लोग शाखा को जहां से वहीं रखने के पक्ष में है। शाखा दूसरी जगह जाने से उसका किराया भी अधिक होगा। इससे बैंक का आर्थिक नुकसान होगा। आरोप लगाया कि राजनैतिक द्वेष के कारण शाखा स्थानांतरण कराया जा रहा है।


Exit mobile version