28/07/2020
साहिया के युवक ने किया विषाक्त का सेवन
विकासनगर। साहिया बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले युवक ने मिठाई की दुकान के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे युवक की हालत बिगड़ गयी। युवक को गंभीर हालत में स्थानीय लोग सीएचसी साहिया ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। सीचसी साहिया की चिकित्सक डॉ. ममता नेगी व डॉ.सागर रावत ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है। जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।