सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

अल्मोड़ा। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड मस्तु दास ने अल्मोड़ा पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम समेत निर्वाचन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने जनपद के ईआरओ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं बीएलओ से जनपद पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत बीएलओ के माध्यम से घर घर सत्यापन का कार्य, मतदाता सूची, एपिक कार्ड में विसंगतियों को दूर करने, मतदेय स्थलों का सुधारीकरण एवं कंट्रोल टेबल समेत अन्य कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को व्यवस्थित एवं तेजी से करने के निर्देश दिए। जानकारी दी गई कि विशेष पुनरीक्षण अभियान 9 एवं 10 तथा 23 और 24 नवंबर 2024 हैं। दावे एवं आपातियों के निस्तारण की तिथि 24 दिसंबर 2024 तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, द्वाराहाट सुनील कुमार राज, भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा, जैंती भनोली एनएस नगन्याल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत समस्त तहसीलदार एवं अन्य उपस्थित थे।


Exit mobile version