सहसपुर विधायक ने दिए क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत के निर्देश

विकासनगर। ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने होरावाला में जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत के निर्देश दिए। सहसपुर विधान सभा के होरावाला, रजौली, चांदपुर, बड़ोवाला में एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। भारी बारिश के कारण गांवों की पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बुधवार को विधायक की बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि जल संस्थान की ओर से समय पर पेयजल लाइनों की मरम्मत नहीं की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को बरसात में पीने के पानी के लिए तीन से चार किमी की दूरी नापनी पड़ रही है। बताया कि ग्रामीणों का आधा दिन पीने के पानी की व्यवस्था करने में ही बीत जाता है। विधायक ने अधिकारियों को सभी गांवों की पेयजल लाइनों की मरम्मत करने के साथ ही नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि पेयजल संकट से प्रभावित सभी गांवों में जल्द ही पेयजल नलकूप लगाया जाएगा, जिससे भविष्य में पानी की किल्लत से निजात मिल सके। इस दौरान जल संस्थान के सहायक अभियंता बीएस रावत, पेयजल निगम के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार, ललित सिंह, ग्राम प्रधान प्रिया रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना शर्मा, प्रदीप गुप्ता, महिपाल धीमान, संजय नौटियाल, देवेंद्र भट्ट, राजेश नौटियाल, रमेश चंदेल, लश्करी राम, बालस्वरूप उनियाल, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version