सहसपुर और प्रेमनगर एसओ हटाने की मांग की, डीजीपी को दिया ज्ञापन

देहरादून। ग्रामप्रधान संगठन सहसपुर ब्लॉक ने थाना सहसपुर और प्रेमनगर के एसओ को हटाने की मांग की है। इसे लेकर संगठन और अन्य लोगों ने ज्ञापन दिया। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर प्रधान संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। बिधौली में बीते रविवार को फायरिंग और मारपीट में ग्राम प्रधान पति बामुश्किल बचे। यहां पूर्व में भी विवाद हुआ था। इसके बाद स्थानीय लोगों प्रेमनगर थाने का घेराव किया था। मामले में बिधौली चौकी का सारा स्टॉफ बदल दिया गया। लोगों में प्रेमनगर थाना पुलिस पर भी आक्रोश है। वहीं बीते दिनों छरवा गांव में विवाद हुआ। लोगों ने कहा कि ग्राम प्रधान थाने पहुंचे तो वहां एसओ ने थप्पड़ मार दिया। दोनों मामलों में ग्राम प्रधान संगठन में खासा आक्रोश है। डीजीपी ने ज्ञापन पर लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।