सहसपुर ने जीता फुटबाल का खिताब

विकासनगर। शंकरपुर मिनी स्टेडियम में चल रहे ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत गुरुवार को अंडर-17 बालक वर्ग फुटबॉल के मुकाबले संपन्न हुए। पहले मैच में एचएफसी सहसपुर ने जेएनवी अकादमी को 5-0 के अंतर से हराया। दूसरा मुकाबला एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर और विद्या स्थल चिल्ड्रन अकादमी के बीच खेला गया। इसमें एसजीआरआर ने 1-0 के अंतर से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में सेलाकुई ने कासा फुटबाल अकादमी को 3-1 के अंतर से हराया। फाइनल मुकाबले में सहसपुर और सनातन एफसी की टीम आमने सामने थीं। सहसपुर ने 3-1 के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया, जबकि सेलाकुई की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार फोनिया, मनोज कुमार, पार्वती चौहान, अजय पटवाल, शम्मी, विकास, नवीन, संजय, हरिमोहन आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!