सगाई तोड़ने पर युवक ने होने वाले ससुराल में किया हंगामा

रुड़की। लक्सर के युवक का क्षेत्र के दूसरे गांव की युवती के साथ सगाई हो गई। शादी होने से पहले ही युवती पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। इससे नाराज युवक अपने कुछ दोस्तों को लेकर होने वाली ससुराल पहुंचा और हंगामा कर दिया। बाद में लोगों ने उनमें से एक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली के गांव निवासी युवक का रिश्ता क्षेत्र के ही दूसरे गांव में सजातीय युवती के साथ पक्का हुआ था। करीब दो महीने पहले दोनों के परिजनों की सहमति पर उनकी सगाई हो गई। बताया गया है कि करीब दस दिन पहले फोन पर हो रही बातचीत के दौरान युवक की होने वाली पत्नी उससे नाराज हो गई। युवक ने मनाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी। इसके बाद युवती ने सगाई तोड़ने का संदेश अपने परिजनों के माध्यम से युवक के घर भिजवा दिया।


Exit mobile version