कैंट बोर्ड की रिया की कविता का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

रुडकी। कैंट बोर्ड स्कूल में एनसीसी कैटेड के बीच आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई। स्कूल की ओर से ब्लॉक और वीडियो तैयार कर फेसबुक और अन्य एपलिकेशन से अभियान का प्रचार-प्रसार भी किया गया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडटों ने ऑनलाइन शपथ भी ली। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को ई सर्टिफेकेट दिए गए। ऑनलाइन गूगल मीट की मदद से कलस्टर के सभी एनसीसी कैडेटों को एपलिकेशन की मदद से प्रत्येक गतिविधि को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसमें एनसीसी के आशीष कुमार ने मदद की। प्रतियोगिता में कैंट बोर्ड स्कूल के अलावा, एपीएस एक और जीआईसी स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कैंट बोर्ड की कक्षा दस की छात्रा रिया की देशभक्ति कविता का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल कार्यालय में सचिन कन्नोजिया, कमल रावत और विशाल की ओर से किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version