सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार

रुद्रपुर(आरएनएस)। सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका कार्यालय में धरना देकर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पालिका प्रशासन के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया। सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार करते हुए नगर पालिका कार्यालय में धरना दे दिया। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बीती 22 अक्तूबर को उन्होंने निकाय के समस्त दैनिक वेतनभागी, संविदा कर्मी, मोहल्ला स्वच्छता समिति, नियत वेतन, अंशकालिक, तदर्थ, आउटसोर्स कर्मचारियों के विनियमितीकरण के संबंध में जानकारी मांगी थी। आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन संविदा कर्मियों के 90 दिन के कार्यकाल में एक दिन की कटौती करता है, जबकि इससे पूर्व ऐसा नहीं होता था। शासन में संविदा कर्मियों को नियमिततीकरण की प्रक्रिया चल रही है। आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन ने साजिश रचते हुए शासन को संविदा कर्मियों की संख्या शून्य बनाकर भेजी है। जबकि वे लोग पिछले 15- 17 सालों से संविदा पर काम कर रहे हैं। नगरपालिका के सफाई निरीक्षक विजयेन्द्र चौधरी और अधिष्ठान लिपिक ताहिर मलिक ने धरनास्थल पर जाकर सफाईकर्मियों से वार्ता की। इधर, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि यदि इस संबंध में नगरपालिका कर्मचारी से त्रुटि हुई है, तो वह इसकी जांच कराएंगे। इसके बाद सफाई कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया। धरना देने वालों में कल्लू चरन, नितिन चरन, सचिन चरन, राहुल, सुनील, कुसुम, रमेश, मुकेश, नरेश, सतीश, संजू, राजेश, राजो आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!