सफाई कर्मचारियों ने विरोध रैली निकाली

हरिद्वार(आरएनएस)। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों ने इस दौरान देवपुरा चौक से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक विरोध रैली निकाली। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण का वादा किया था। लेकिन अभी तक सफाई कर्मचारियों का नियमितिकरण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि डॉ. ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिश लागू करने के लिए सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आश्वासन से अधिक कुछ नहीं किया गया। सरकार ने ठेकेदारी, समिति और संविदा जैसी व्यवस्था को अभी तक समाप्त नहीं किया। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अमित कुमार, राजेश, गोपाल, राजू, रमेश, माधव, मुकेश, रोहताश, विनोद कुमार, सुनील, नवदीप, नवीन, सोनू कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक, विक्की, संजय, अनिल कुमार, दीपक, ब्रजेश, राहुल, आकाश, सविता, पूनम, उषा, मोनिका, आंचल, राधा, सीमा, आशा, सुनीता, सुधा, सरोजपाल, वंदना, भंवर सिंह, महेंद्र, मोहित, संतोष, लक्ष्मीचंद आदि मौजूद रहे।