सफाई कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की

रुड़की। मांगें पूरी नहीं होने से परेशान सफाई कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस संबंध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा रुड़की, मंगलौर, ढंढेरा तथा लंढौरा के प्रतिनिधिमंडल एवं सफाई कर्मचारियों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रुड़की के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया है। साथ ही उन्होंने डॉ. ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में गठित कमेटियों की सिफारिश को लागू करने की मांग है।
शाखा रुड़की प्रधान महासचिव रवि चौटाला ने कहा कि यदि सरकार ने आदेश नहीं दिया तो हम स्वयं प्रदेश के विभिन्न निकायों,नगर पालिकाओं नगर पंचायतों से अपने अपने तहसील, कलक्ट्रेट ऑफिस, मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करेंगे। कहा कि हम आदर्श आचार संहिता का सम्मान करते हैं। आचार संहिता समाप्त होने पर जल्द आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय से आश्वासन देते आ रही है। आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है। जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष है। इस दौरान सुरेश डोगरा, लखन वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि, आकाश कांगड़ा आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version