सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत द्वाराहाट थाना पुलिस ने निकाली दोपहिया वाहन रैली

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: विगत वर्षों में मनाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह की तर्ज पर ’सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार’ के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11/01/2023 से 17/01/2023 तक मनाया जाएगा। 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु थीम ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ रखी गयी है। इसी क्रम में कल प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ नगर अल्मोड़ा से किया था। 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दोपहिया वाहन रैली कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी के तहत आज 12 जनवरी को 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह “स्वच्छता पखवाड़ा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये मुख्य चौराहा से कुमांऊ इंजिनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट तक दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में थाना द्वाराहाट पुलिस एवं जनता द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। रैली के पश्चात उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी। उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने का अनुरोध किया गया।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!