
अल्मोड़ा। 36वें सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत अल्मोड़ा पुलिस लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय ने विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित चलने और यातायात संकेतों का पालन करने की जानकारी दी। बच्चों को हमेशा सड़क के बाईं ओर चलने, दोपहिया वाहन पर मानक हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल अपराधों से बचाव और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया गया। पुलिस ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अभिभावकों और शिक्षकों की सलाह मानकर अनुशासित और सुरक्षित जीवनशैली अपनाएं।


