सडक़ सुरक्षा के साथ किया कोरोना के प्रति जागरूक

बागेश्वर। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व कौसानी पुलिस ने संयुक्त रूप से लोगों को सडक़ सुरक्षा के बारे में बताया। इस दौरान लोगों को कोविड के गाइड लाइन का पालन करने तथा मास्क पहनने के लिए भी जागरू किया। रेडक्रॉस के उमेश जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य चौराहे से लेकर पूरे बाजार में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान राह चलते लोगों से लेकर चालकों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाले नुकसान से भी रूबरू कराया। जोशी ने सभी लोगों से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट हर हाल में पहनने की अपील की। इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, धीमी गति रखने तथा नशापान नहीं करने की अपील की। एसओ निधि शर्मा ने यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताया। लोगों से धीरे चलिए, सुरक्षित चलिए का पालन करने की अपील की। इस दौरान रेडक्रॉस से 100 लोगों को मास्क भी बांटे। इस मौके पर एसआई भूपाल सिंह, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरीशंकर, शिव सिंह, गणेश प्रसाद के अलावा सोसायटी के प्रमोद जोशी, कैलाश खुल्बे व प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे।