वायरल वीडियो: सड़क पर मारपीट करने वाली युवतियों को पुलिस ने पकड़ा और फिर…….
रुड़की। सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर सड़क पर हुई मारपीट में पुलिस ने डांसर समेत चार युवतियों को पकड़ा है। 81 पुलिस ऐक्ट में युवतियों का चालान किया गया। सिविल लाइंस में 24 दिसंबर की रात एक युवती को तीन युवतियों ने लाठी से जमकर पीटा था। युवतियों की लड़ाई के दौरान भीड़ का जमावड़ा चौक के आसपास लगा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने फोन से मारपीट की वीडियो बना ली थी। कुछ मिनटों बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मारपीट में शामिल युवतियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी थी। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि चार युवतियों का 81 पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया है। युवतियों को तलाश कर ढूंढ निकालने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर के साथ एसआई वंदना नेगी, महिला कांस्टेबल स्वीटी और कांस्टेबल प्रदीप शामिल रहे।