कॉलोनी में पहुंचा जंगली हाथियों का झुण्ड

हरिद्वार। वन्य जीवों का जंगलों से निकलकर आबादी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार रात जगजीतपुर क्षेत्र की एक कॉलोनी में हाथियों का झुंण्ड आने से कालोनीवासी घंटों दहशत में रहे। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथीयों को वापस जंगल की और से भगाया। सोशल मीडिया पर कालोनी में घूमतें हाथीयों का वीडियो वायरल हो रहा है। शुक्रवार रात में गंगा पार से तीन हाथी आबादी क्षेत्र में पहुंच गए। हाथी घंटों तक जगजीतपुर क्षेत्र की कालोनोनियों में विचरण करते रहे। कालोनी में हाथीयों को घूमते देख लोग घरों में कैद हो गए और वन विभाग की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथीयों को वापस जंगल की और भगाया। हाथीयों के वापस लौटने तक लोग दहशत में रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी अकसर जगजीतपुर और गुरूकुल क्षेत्र की कालोनियों में पहुंच जाते हैं। जानकारी होने के बाद वन विभाग हाथीयों को आबादी में आने से रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठा रहा है।