सड़क निर्माण में धांधली के आरोप में प्रदर्शन

रुड़की।  जैनपुर झंझेड़ी में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री के चलते सड़क बनकर तैयार होने से पहले ही टूटने लगी है। जैनपुर झंझेड़ी से गाधारोणा जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉक वाली टाइल्स से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सीमेंट का इस्तेमाल किए बिना रेत पर पत्थर डाल कर इंटरलॉक वाली टाइल्स लगाई जा रही है। यह भी आरोप है कि टाइल्स भी घटिया किस्म की लगाई जा रही है। घटिया टाइल्स होने के कारण सड़क तैयार होने से पहले ही टाइल्स टूट कर मार्ग से अलग होने लगी है। लोगों का कहना है कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क में नियमानुसार सामग्री लगाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालो में नदीम, सलीम, अली हसनैन, शानेरजा, जावेद, दबीर, मीर आलम, यासीन, असगर आदि शामिल रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!