केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चमोली के घोड़ा खच्चर संचालकों को अनुमति नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
चमोली। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर चमोली जिले के घोड़ा खच्चर संचालकों को यात्रियों को केदारनाथ दर्शनार्थ ले जाने और वापस लाने की अनुमति नहीं दिए जाने पर घोड़ा खच्चर और जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है। और इस नीति का विरोध कर आंदोलन की चेतावनी दी है। चमोली ग्राम पंचायत संगठन के महामंत्री मोहन सिंह नेगी ने कहा केदारनाथ यात्रा पर चमोली के घोड़े ख़च्चर संचालकों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। चमोली के घोड़ा खच्चर संचालकों को केवल सरिया या निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाने के लिए कहा जा रहा है। तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ के दर्शन के लिए ले जाने व वापस लाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। दरबान सिंह रावत, पते सिंह, दिनेश लाल, जसवीर लाल ने कहा पिछले महीने जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा यह कहते हुए अनुमति दी गई थी कि घोड़े खच्चरों का संचालन मेडिकल परीक्षण के बाद यात्रा में सम्मिलित किया जाएगा। लेकिन अचानक अब चमोली के घोड़ा खच्चर संचालकों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा रहा है।