सडक़ कटान से 20 परिवारों को खतरा, विस्थापन व सुरक्षा की मांग की

नई टिहरी। बसपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कोहली से डीएम इवा श्रीवास्तव को पत्र सौंपकर पीएमजीएसवाई की रोड़ कटिंग से भूस्खलन की चपेट में आने वाले परिवारों के विस्थापन व सुरक्षा की मांग की है। डीएम को लिखे पत्र में अवगत कराया गया है कि ग्राम सभा क्यारी तोक चुलिसैंण के उपर लिवाणी, जहां पर सडक़ काटी गई है। पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण 20 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है। इन परिवारों के मकानों के उपर कई बार पत्थर गिरने के साथ भूस्खलन हो चुका है। इन परिवारों के घरों व खेतों में मलबा आने से यह लोग काफी डरे हुये हैं। लगातार परिवार के लोग खतरे से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसकी ओर स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे कभी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इसलिए इन परिवारों को भूस्खलन की चपेट में आने से बचाने के लिए अन्यत्र विस्थापित किया जाय या फिर इनकी सुरक्षा के लिए कार्य किया जाय।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version