त्योहारों, धार्मिक यात्राओं के नाम पर नफरत फैला रही भाजपा: कांग्रेस

देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि भाजपा देशभर में त्योहारों और धार्मिक यात्राओं के नाम पर नफरत फैलाने का राष्ट्रीय एजेंडा चला रही है। अब उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के बहाने मुस्लिम समाज को निशाना बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ से भाजपा विधायक का जो अल्पसंख्यकों को लेकर जो बयान सामने आया है, वह बेहद आपत्तिजनक है। रविवार को अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि हाल ही में संपन्न प्रयागराज का महाकुंभ मेला हो या दो दिन पूर्व संपन्न हुई होली और जुमे की नमाज, भाजपा ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन देश की जनता ने भाजपा के मंसूबों को समझते हुए इस नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल का बयान भी भाजपा के राष्ट्रीय एजेंडे का एक हिस्सा है। जिससे वह जनता का ध्यान आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता जैसे मुद्दों से हटा सके। धस्माना ने कहा कि केदारनाथ विधायक तो मात्र एक छोटा सा मोहरा हैं, अभी भाजपा के और बड़े दिग्गज इसमें कूदेंगे और अगले आठ महीनों तक चारधाम यात्रा के पूरे सीजन में इस एजेंडे को चलाएंगे। धस्माना ने कहा कि भारत के संविधान के तहत यह संभव नहीं है कि किसी भी भारतीय नागरिक को देश के किसी रूट पर कोई सरकार धर्म-जाति, भाषा या प्रांत के नाम पर प्रवेश करने से रोक सके। धस्माना ने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो।