
नई टिहरी(आरएनएस)। नैनबाग-श्रीकोट घोड़ाखोरी मोटर मार्ग पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के निकट सड़क का पुश्ता लगभग 8 माह से गिरा है। लेकिन विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है। पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर सिंह रावत का कहना है कि पुश्ते के निर्माण के लिए सम्बंधित लोनिवि के अधिकारियों को दर्जनों बार अवगत कराया गया है, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क संकरी होने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में लोनिवि जौनपुर के एई नवीन शर्मा का कहना है कि पुश्ता निर्माण का इस्टीमेट उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। बजट मिलने ही पुश्ते का निर्माण किया जायेगा।