सड़क हादसे में महिला फार्मासिस्ट की मौत

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ हाईवे पर भटवाणी सैंण में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महिला चालक की मौत हो गई। वाहन में सिर्फ महिला चालक ही सवार थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने नदी किनारे गिरे वाहन से शव को निकाला। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। मृत महिला स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग में पीएससी परकंडी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थी। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे थाना अगस्त्यमुनि को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भटवाड़ीसैंण पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, थानाध्यक्ष महेश रावत के नेतृत्व में पुलिस बल, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग की टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को एक काले रंग के वाहन जिसे महिला चालक द्वारा चलाया जा रहा था, बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि वाहन श्रीनगर से रुद्रप्रयाग होते हुए अगस्त्यमुनि की ओर जा रहा था। भटवाड़ी सैंण में पहुंचते ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। रेस्क्यू टीमों ने गहरी खाई में उतरकर सर्च अभियान चलाया और एक महिला को अचेत अवस्था में पाया। उसे तत्काल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान कुसुमलता पत्नी राजीव कुमार, निवासी गोला बाजार, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। वर्तमान में महिला विजयनगर, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में रह रही थी। महिला स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग में पीएससी परकंडी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थी। घटना से सम्पूर्ण क्षेत्र में मातम का माहौल है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version