सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत
रुड़की। दिल्ली से गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की कार हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार को महाशिवरात्रि से पहले बवाना, दिल्ली निवासी मंजीत, नीतू और अंशु शुक्रवार को कार से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित ढंडेरी ख्वाजगीपुर में कार एक ढाबे के पास पहुंची। कार के आगे एक ट्रक चल रहा था। कार ट्रक में घुस गई। आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया। सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की शिनाख्त मनजीत और नीतू के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल अंशु को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि हाईवे पर हादसा होने से दो की मौत हो गई। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।