सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल

काशीपुर(आरएनएस)।  कालागढ़ डाम से लौट रहे जसपुर के तीन युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। अफजलगढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे के बाद डॉक्टरों ने तीनों घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया है। मोहल्ला नई बस्ती डाक बंगला निवासी मोहम्मद उवेश, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद शानू शुक्रवार को कालागढ़ रामगंगा नदी में नहाने गए थे। देर शाम तीनों बाइक से घर वापस आ रहे थे। बादीगढ़-कल्लूवाला मार्ग पर गांव खैराबाद के निकट सामने से आ रहे वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने बताया कि फरार वाहन की तलाश की जा रही हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version