सड़क हादसे में घायल सेना के जवान ने तोड़ा दम

ऋषिकेश। रुद्रप्रयाग जनपद में सड़क हादसे में घायल फौजी ने सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक भूपेंद्र सिंह (32) निवासी ग्राम स्वारी ग्वास जिला रुद्रप्रयाग सेना में राइफलमैन के पद पर नियुक्त थे। वह वर्तमान में 30 दिन के अवकाश पर अपने गांव आए हुए थे। मंगलवार को वह रुद्रप्रयाग बाजार से अपने बड़े भाई शंकर सिंह के साथ कार से गांव जा रहे थे। कार उनके बड़े भाई ड्राइव कर रहे थे।इस दौरान गांव के ही नजदीक कार अनियंत्रित दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार दोनों भाई घायल हो गए। जबकि भूपेंद्र सिंह चोट लगने पर रूद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद श्रीनगर बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर फौजी भूपेंद्र को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में देर रात रेफर किया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक फौजी के जम्मू-कश्मीर स्थित राष्ट्रीय राइफल कंपनी के कमांडर को इसकी सूचना भी दे दी गई है। उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा सके।


Exit mobile version