मानसून से पहले सड़कों की नालियां दुरस्त करें : महाराज
देहरादून(आरएनएस)। लोनिवि व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को यमुना कालोनी में आयोजित समीक्षा बैठक में अफसरों को मानसून से पहले सड़कों की नालियों को दुरस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि रोड व डैम सुरक्षा पर लोनिवि व सिंचाई विभाग संयुक्त रूप से सेमिनार भी आयोजित करें।
महाराज ने कहा कि मानसून सीजन में जहां जलभराव की स्थिति होती है, अफसर उन स्थानों का निरीक्षण कर समाधान निकालें, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। कहा कि भूस्खलन क्षेत्रों में मलबा हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में जेसीबी का इंतजाम कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों के तहत दून के आराघर चौक मार्ग पर 34.80 करोड़, घंटाघर -दिल्ला राम चौक मार्ग पर 36.15 करोड़ और किशननगर से घंटाघर चौक मार्ग पर 38.79 करोड़ के कार्य पूरे किए जा चुके हैं। अफसरों ने बताया कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 759.19 करोड़ के 273 कार्य स्वीकृत किए गए थे जिनमें से 72 कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि 104 कार्य प्रगति पर हैं। केंद्रीय सरकार स्थापना निधि अंतर्गत 13 मार्गो के सुधारीकरण को 259.01 करोड़ की स्वीकृति हुई, जिनमें सभी कार्य प्रगति पर हैं।
महाराज ने सभी निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग को जो सड़कें हस्तांतरित हुई हैं, उन सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। बैठक में सचिव लोनिवि डा. पंकज पांडे, प्रमुख अभियंता दीपक यादव आदि मौजूद रहे।