सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर पांवटा रोड पर ढालीपुर के पास शनिवार को बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत होने पर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई।
शनिवार को हरर्बपुर-पांवटा रोड पर ढालीपुर के पास बाइक और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक नरेश कुमार 28 पुत्र मामचंद निवासी देवथला रुद्रपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर घायल नरेश कुमार को कोरोनेशन अस्पताल देहरादून रेफर किया गया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है। बताया कि मृतक नरेश कुमार पांवटा स्थित एक कंपनी में श्रमिक है। जहां सुबह वह ड्यूटी पर जा रहा था। लेकिन दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।