सड़क हादसे में बाइक सवार भाई की मौत, बहन गंभीर

देहरादून। शिमला बाईपास रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार भाई की मौत हो गई। जबकि, बहन गंभीर घायल है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसा रविवार सुबह करीब आठ बजे शिमला बाईपास रोड स्थित आसन नदी के पलवल पुल के पास हुआ। अनूप पाठक उम्र 22 वर्ष निवासी पलवल अपनी बहन के साथ बाइक से नया गांव जा रहा था। उस वक्त इलाके में कोहरा लगा था। इस दौरान सामने से गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी। जिससे उसकी बाइक टकरा गई। संभावना है कि कोहरे के कारण उसे ट्रॉली नहीं दिखी और दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में अनूप और अनु बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां, डॉक्टरों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि अनु की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक का नाम आनंद निवासी इस्लामाबाद थाना बढ़ापुर, बिजनौर है। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करेगी।