सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

रुड़की।  रुड़की से भगवानपुर जा रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिस कार से हादसा हुआ पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा देखे जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर को हाईवे पर पुहाना गांव के समीप कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार युवक छिटकर सड़क पर जा गिरे। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके परिवार वालों को भी हादसे की जानकारी दी गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त तंजीम निवासी इस्लामनगर रुड़की व आजम निवासी भारत नगर रुड़की के तौर पर की। शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है। पुलिस जिस कार से हादसा हुआ उसकी तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी देखे जा रहे हैं। उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट ने बताया कि मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।