सडक़ हादसे में दो बाइक सवार घायल

विकासनगर। चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग पर ग्वासा पुल के समीप बाइक स्लिप होकर लोडर से टकरा गयी। जिससे बाइक में सवार दोनों लोग घायल हो गए। उपरोली और खारी गांव के दो लोग अपने गांव से भैंस खरीदने के लिए क्वासी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चकराता लाखामंडल मार्ग के ग्वासा पुल के समीप उनकी बाइक सडक़ पर स्लिप होकर सामने से आ रहे लोडर से टकरा गयी। जिससे बाइक में सवार प्रताप पुत्र दौलत राम निवासी उपरोली कालसी और प्रेमानन्द पुत्र नागचंद निवासी खारी कालसी को गंभीर चोटें आयी हैं। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। सूचना पर चकराता से एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस सेवा की टीम मौके पर पहुंची। दोनों को सीचसी चकराता पहुंचाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष चकराता अनूप नयाल ने बताया कि बाइक और लोडर को कब्जे में लिया गया है।