सडक़ दुर्घटना में हुई मौत में कार चालक पर मुकदमा दर्ज

करीब डेढ़ माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र रुडकी के गांव तांशीपुर के निकट हुई सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा साथी कार चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।न्यू नहर कॉलोनी बहादराबाद निवासी रमेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 30 वर्षीय पुत्र हेमंत अपने एक दोस्त के साथ 12 जुलाई की रात को उसकी कार में बैठकर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव तांशीपुर आया था। वापसी में कार चालक कार को तेजी और लापरवाही से चला रहा था इसीके चलते राजबाहे की पुलिया से कार टकराई तथा कार पलट गई। मौके पर ही उसके पुत्र हेमंत सिंह की मौत हो गई थी। हादसे से वह काफी मानसिक परेशानी में था जिस कारण रिपोर्ट नहीं लिखा पाया था तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी आशीष त्यागी निवासी शिवालिक नगर हरद्विार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

शेयर करें..