सड़क दुर्घटना में रेलकर्मी की मौत

हरिद्वार। कलियर से लौट रहे ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति की बहादराबाद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को मृतक के परिजनों की ओर से शिकायत नहीं मिली है। शनिवार रात ज्वालापुर निवासी रिटायर रेलकर्मी राव मुनव्वर कलियर से ज्वालापुर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बहादराबाद में पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रानीपुर झाल स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक परिवार की ओर से शिकायत नहीं मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version