सड़क दुर्घटना में एक कांवड़िये की मौत और नौ घायल

रुड़की(आरएनएस)।   लक्सर और सुल्तानपुर के बीच कांवड़ियों की 407 डीसीएम और पिकअप वैन में बुधवार को भिड़ंत हो गई। इसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल नौ कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार दोपहर बड़ौत, जिला बागपत उत्तर प्रदेश के मलकपुर गांव से करीब 20 लोग कांवड़ के लिए गंगाजल भरने 407 डीसीएम गाड़ी से हरिद्वार जा रहे थे। लक्सर-सुल्तानपुर के बीच पीपली गांव के पास सामने से आ रहे रही पिकअप वैन ने डीसीएम को सीधे जोरदार टक्कर मार दी। इससे डीसीएम वाहन वहीं पलट गया और कई कांवड़िये फंस गए। वहां से गुजर रहे अन्य कांवड़ियों ने पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाला। इनमें 10 लोगों को गंभीर चोट लगी थी। उन्हें लक्सर के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं, हरिद्वार के प्राइवेट अस्पताल में कांवड़िये 25 वर्षीय सौरभ पुत्र बिट्टू निवासी मलकपुर थाना बड़ौत, बागपत की मौत हो गई।