19/06/2024
सड़क दुर्घटना में दंपति और दो बच्चे घायल
रुड़की(आरएनएस)। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में बुधवार को बाइक सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार साहरनपुर के अल्हेड़ी निवासी वसीम अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से भगवानपुर की ओर जा रहा था। वह बेड़पुर चौक के पास पहुंचा तो भगवानपुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।