सड़क दुर्घटना में चालक घायल, हेल्पर की मौत
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की हाईवे पर एक वाहन और लोडर की टक्कर हो गई। हादसे में लोडर के हेल्पर की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। यूपी के रामपुर से लोडर वाहन में सामान लेकर चालक सुभान अली पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी खेड़ा टांडा जिला रामपुर यूपी और हेल्पर राहुल पुत्र राम सिंह निवासी भोट बक्काल अजीमपुर रामपुर यूपी सहारनपुर जा रहे थे। गुरुकुल कांगड़ी विवि के समीप पहुंचने पर एक वाहन ने सामने से लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में चालक और हेल्पर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां हेल्पर राहुल को मृत घोषित कर दिया। एसओ नरेश राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।