सड़क दुर्घटना में बाइक सवार किशोर की मौत, दो गंभीर घायल

रुद्रपुर। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार रात सितारगंज रोड से बाइक से आ रहे तीन युवक कोतवाली के सामने बैक हो रही कार से टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड काफी तेज थी और कोई भी युवक हेलमेट पहने नहीं था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चावल व्यवसायी अथर निवासी अमाऊ के नाबालिग बेटे अदनान (17) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक शाहिद अंसारी(18) पुत्र असफाक निवासी गोटिया चला रहा था। हादसे में घायल शाहिद और सुहेल (22) पुत्र बाबू निवासी मुख्य बाजार खटीमा को 108 से उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शाहिद की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अदनान एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। अदनान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

शेयर करें..