18/11/2022
सड़क दुर्घटना में योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष, जिला महामंत्री सहित तीन लोग घायल
रुद्रपुर। खटीमा में दो सड़क दुर्घटना में योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष, जिला महामंत्री सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का उपचार चल रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट व जिला महामंत्री जगदीश अधिकारी चारूबेटा पीलीभीत रोड में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बातें कर रहे थे। इसी दौरान चारूबेटा निवासी राविंदर सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दोनों नेताओं से टकरा गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही उन्हें उपचार के लिए उप जिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।