सड़क दुर्घटना में घायल युवक की अस्पताल में मौत
रुडकी। शनिवार सुबह खानपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए मुजफ्फरनगर के 35 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गोवर्धनपुर के पास उसकी बाइक लक्सर मंडी निरीक्षक की स्कूटी के साथ टकराई थी। जिसमें दोनों घायल हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
शनिवार सुबह लक्सर मंडी में तैनात निरीक्षक सुभाषचंद्र गोवर्धनपुर उप मंडी स्थल में स्थित अपने कार्यालय से स्कूटी लेकर लक्सर की तरफ आ रहे थे। हरिद्वार पुरकाजी हाईवे पर गोवर्धनपुर के आसपास उनकी स्कूटी सामने से आ रही बाइक से टकरा गई थी। दुर्घटना में मंडी निरीक्षक और दूसरी बाइक को चला रहा तेजलहेड़ा (मुजफ्फरनगर) निवासी विजयपाल (35) पुत्र जगपाल घायल हो गए थे। दोनों को लक्सर लाया गया था। जहां से विजयपाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। बाद में परिजन विजयपाल को ऋषिकेश एम्स अस्पताल में ले गए थे। अस्पताल में विजयपाल के साथ मौजूद उसके चचेरे भाई भानू ने बताया कि एम्स में पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद विजयपाल की मौत हो गई। एम्स प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर ऋषिकेश पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने अपने गांव ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया है कि मृतक की ससुराल लक्सर के दाबकी गांव में है। विजयपाल लक्सर की ही एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। एसओ खानपुर अरविंद रतूड़ी ने बताया कि अस्पताल में विजयपाल की मौत की उन्हें मौखिक सूचना मिली है। कहा कि अगर मृतक के परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।