सडक़ दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों की इलाज के दौरान मौत

देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड के पास स्कूटर और बाइक की टक्कर में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दोनो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।पुलिस ने दोनों शवों की पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि, सोमवार को देर रात कैनाल रोड के पास राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सामने स्कूटर और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई थी। हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दोनों युवकों की मंगलवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। 20 वर्षीय अर्विन चढाक निवासी जम्मू-कश्मीर की इलाज के दौरान मौत हो गई है अर्विन चढाक देहरादून में किराए के मकान में रहकर साईं इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में स्नातक (प्रथम वर्ष) कर रहा था। तो वहीं दूसरा घायल 22 वर्षीय जयराज जोशी कुक का काम करता था। वहीं, थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि दोनों युवकों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


Exit mobile version