सड़क दुर्घटना में फैक्ट्री कर्मचारी की मौत

रुडकी। लक्सर पुरकाजी हाईवे पर गंगनौली गांव के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में साइकिल पर सवार फैक्ट्री कर्मचारी घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलौर कोतवाली की लंढौरा चौकी के भगवानपुर चंदनपुर गांव का 42 वर्षीय राजू कुमार लक्सर क्षेत्र की एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। वह लक्सर के गंगनौली गांव में एक परिचित के यहां रहता था। शनिवार दोपहर बाद वह फैक्ट्री से ड्यूटी समाप्त करके साइकिल से गंगनौली जा रहा था। गांव से थोड़ी ही दूर पहले अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी और अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस व गांव के लोगों को दी। इस पर ग्रामीण उसे उठाकर लक्सर के सरकारी अस्पताल लाए। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बाद में उसके गांव से पहुंचे परिजनों की सहमति पर शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि परिजन अगर तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।