रुड़की में पार्षद पति समेत 18 लोगों पर केस दर्ज

रुड़की। मारपीट के मामले में पार्षद पति समेत 17-18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उप निरीक्षक सुनील सिंह रमोला को मामले की जांच सौंपी गई है।
गंगनहर कोतवाली को पूर्वावाली गणेशपुर निवासी विमला देवी ने तहरीर देकर बताया कि प्लॉट पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास पार्षद पति कुलदीप अपने सत्रह-अट्ठारह साथियों के साथ लाठी-डंडे, फावड़े और धारदार हथियार से लैस होकर मौके पर पहुंचा। पुत्र से कहासुनी पर जमकर पीटा। बीच-बचाव में दामाद प्रिंस शर्मा आया तो पुत्र और दामाद को हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और मामले की जांच की थी। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि पार्षद पति कुलदीप तोमर, दीपक चंचल, रोहित तोमर, अमित तोमर, देवराज तोमर, मौका यादव, संजीव उर्फ पिंटू समेत 17-18 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


Exit mobile version