सचिवालय संघ ने भी की पुरानी पेंशन की मांग
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन क लाभ देने की मांग की। सभी कर्मचारियों से एक अक्तूबर के दिल्ली कूच में शामिल होने का आह्वान किया। अध्यक्ष सुनील लखेड़ा और महासचिव राकेश जोशी ने सभी पदाधिकारियों और सचिवालय संघ के सदस्यों से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एकजुट होने पर जोर दिया। कहा कि अक्तूबर 2005 के बाद सचिवालय में ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे कर्मचारियों को बड़ा वित्तीय नुकसान हो रहा है। इस नुकसान की भरपाई को तत्काल पुरानी पेंशन लागू की जाए। सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली और महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि हर हाल में लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी पेंशन बहाल की जाए। सचिवालय संघ ने विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला को भी ज्ञापन सौंप पेंशन बहाली की दिशा में कर्मचारियों की मुहिम को आगे बढ़ाने की मांग की।