सचिवालय में कर्मचारियों से मारपीट करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
देहरादून(आरएनएस)। सचिवालय में कर्मचारियों से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने कार्रवाई को दबाव बनाया। पूरे प्रकरण में सभी पहलुओं की गहनता से जांच किए जाने पर जोर दिया। मोर्चा की बैठक में संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि सरकारी विभागों में कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए। इस तरह कोई भी बाहर का व्यक्ति आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करेगा, तो इससे कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा। सचिवालय में भी यदि इस तरह का व्यवहार होगा, तो अन्य विभागों में काम करने वाले भी हतोत्साहित होंगे। पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह राजपूत ने पूरे घटनाक्रम पर चिंता जताई। कहा कि इस मामले में सभी ऊर्जा कर्मचारी सचिवालय कर्मचारियों के साथ हैं। बैठक में अशोक टंडन, केहर सिंह, देवेंद्र शर्मा, वाईएस तोमर, सुनील मोघा, एचएस रावत, प्रदीप कुमार, राहुल चानना, सुनील तंवर, पवन रावत, कार्तिक दुबे, पीपी शर्मा, दीपक कुमार, कुलदीप बिष्ट, प्रदीप शर्मा, अनिल जुयाल, प्रदीप कश्यप, अमित राघव, चित्र सिंह, राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।