पीएम रिपोर्ट में कबाड़ी की मौत का कारण हार्ट अटैक

रुड़की(आरएनएस)।  कबाड़ी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक को वजह बताया गया है। नाजमद आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं। जबकि एक सीसीटीवी में कबाड़ी अकेला पैदल जाता भी पुलिस को दिखा है। रुड़की कोतवाली को जहीरा निवासी गांव बिझौली ने तहरीर देकर बताया था कि वह अपने परिवार के साथ बंदा रोड पर काफी सालों से रह रही है। उसके 23 वर्षीय पुत्र आमिर खान का रिश्तेदार हय्यात, इमरान और प्रवेज के साथ उठना बैठना था। आरोप है कि एक रिश्तेदार को मेटाडोर अड्डे के पास से पुलिस ने स्मैक संग गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद रिश्तेदारों ने आमिर पर मुखबिरी और पुलिस में शिकायत का शक जताया था।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version