जुड्डो में ग्रामीणों का अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन

सरकार की उपेक्षा के चलते अधिकांश ग्रामीण बेरोजगार हो गए हैं

विकासनगर। लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना स्थल जुड्डो में ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की उपेक्षा जारी रही तो उन्हें सर छुपाने के लिए छत और पहनने के लिए कपड़े भी नसीब नहीं होंगे। जून माह के पहले पखवाड़े में स्थानीय प्रशासन से दो दौर की वार्ता के बाद भी मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है जल विद्युत निगम प्रबंधन और प्रदेश सरकार लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है। प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह से शांति पूर्ण आंदोलन करने के बावजूद सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। जनता की परेशानियों को दूर करने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि धरना स्थल तक आने की जहमत नहीं कर रहे हैं। जिससे अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। बताया कि सरकार की उपेक्षा के चलते अधिकांश ग्रामीण बेरोजगार हो गए हैं। कृषि योग्य जमीन परियोजना के लिए अधिग्रहित कर दी गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचा है। बांध प्रभावितों को परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। इसके साथ गांव के पूर्ण डूब क्षेत्र में आने के बावजूद अभी तक सरकार ने उनका विस्थापन नहीं किया है। विस्थापन नहीं होने से उनके सामने परिवार को आशियाना मुहैया कराने की समस्या भी पैदा हो गई है। बताया कि सरकार की उपेक्षा के कारण उनके सामने कुछ समय बाद खुले आसमान के नीचे रहने की नौबत आ जाएगी। जबकि आजीविका का साधन नहीं होने के कारण अभी से परिवार के भरण पोषण की समस्या पैदा हो गई है। बताया कि सरकार को अपनी बेबसी का अहसास कराने के लिए अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। धरना प्रदर्शन में नरेश चौहान, शूरवीर सिंह, संजय, इंदर सिंह, राजपाल, संदीप आदि शामिल रहे।


Exit mobile version