सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख ठगी
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए गए। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मामला है। ताजा मामले में रकम नवंबर 2017 में ली गई। आरोपी ने खुद को भी सचिवालय कर्मचारी बताया।
चंदन सिंह निवासी चमोली, पोस्ट पिलखोली तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा वर्ष 2017 में अरविंद सुंदरियाल निवासी नत्थनपुर थाना नेहरू कॉलोनी से मिला। अरविंद ने खुद को सचिवालय में कर्मचारी बताया। कहा कि वह उसकी भी नौकरी लगा देगा। उसने नौकरी के लालच में नवंबर 2017 में 80 हजार रुपए आरोपी के बैंक खाते में जमा किए। जबकि 69 हजार रुपए रानीखेत में नगद दिए। इसके बाद पीड़ित लंबे समय तक आरोपी के पास नौकरी के लिए संपर्क करता रहा। कुछ समय बाद पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी को लेकर पीड़ित ने डीएम और एसएसपी अल्मोड़ा से शिकायत की। इस पर अल्मोड़ा पुलिस ने मामले को दर्ज करने के लिए नेहरू कॉलोनी थाना भेजा।