सचिवालय अफसर की आत्महत्या में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। सचिवालय के समीक्षा अधिकारी की आत्महत्या में क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कर्मचारी की आत्महत्या का पता बीते नौ अगस्त को लगा था। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि लाल सिंह शाही हाल निवासी ओएसिस सिटी, विला संख्या 28 निकट दक्ष चौक गंगापुर रोड, रुद्रपुर, जिला ऊधमसिंहनगर ने तहरीर दी। बताया कि उनका पुत्र विरेंद्र सिंह सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत था। बीते नौ अगस्त को क्लेमनटाउन स्थित किराये के कमरे में उसका शव लटका मिला था। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर घाव आए हैं। उन्होंने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने पर संदेह जताया। कहा कि पूरा परिवार संपन्न है। बेटे विरेंद्र का वेतन पत्नी और सवा दो वर्ष की पुत्री के पालन में खर्च होता था। विरेंद्र का विवाह तीन फरवरी 2020 को खुशबू खोलिया से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद उसकी पत्नी बेटे को प्रताड़ित करती थी। उन्होंने कहा कि पुत्र ने खुद आत्महत्या नहीं की। उसे या तो उकसाया गया या पत्नी ने किसी अन्य को बुलाकर गला दबाकर मारा। फिर पंदे पर लटकवा दिया। उन्होंने बेटे की पत्नी खुशबू की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी निकलवाकर जांच करने की मांग की है। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि खुशबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।