साबुन के पैकेट में की जा रही थी तस्करी, 10 करोड़ की हेरोइन के साथ 4 ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

almora property
almora property

गुवाहाटी (आरएनएस)। बड़ी खबर असम से प्राप्त हुई है। असम में एक इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, दिलई तिनियाली में नाका चेकिंग की गई। वहीं, दो वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने 100 साबुन के कैस बरामद किए, जिसमें से 1.263 किलो की हेरोइन छिपाए गए थे।
इस हेरोइन की नुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। इस मामले में 4 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है, जो कि कार्बी आंगलोंग जिले से हैं। उनके पास से 75,000 रुपये नकद भी जब्त किया गया है। यह जानकारी एसडीपीओ ने दी।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is